RVSVR FOUNDATION TRUST के द्वारा निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर एवं मुफ्त दवा वितरण व जाँच (रेड क्लिफ लैब) का आयोजन किया गया जिसमे पुरुष एवं स्त्री रोग जैसे लकवा, थायरायड, साइटिका, गठिया, घुटना दर्द, कमर दर्द, फाइलेरिया, कान का बहना मुहाँसा, सफेद दाग, हड्डी का बढ़ जाना, यूरिक एसिड बढ़ना, चर्म रोग, किडनी पथरी साइनोसाइटिस, शुगर, बी. पी. प्रोस्टेट, अल्सर, आँतो में सूजन, पेट सूजन, एसिडिटी, मस्सा झल्ला जोड़ों का दर्द, भूख न लगना, पुरानी खाँसी, दमा,इत्यादि की विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे लोगो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं मुफ्त चिकित्सा का लाभ लिया ।







RVSVR Foundation Trust द्वारा निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर एवं मुफ्त दवा वितरण
Short Description
RVSVR Foundation Trust ने मुफ्त होम्योपैथिक शिविर और दवा वितरण का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया।